सतना कोलगवां थाना अंतर्गत उतैली में लाल बहादुर मिश्रा के घर मे 4:30बजें घुसकर दो चोर ने साइकल चुराकर जैसे ही चोर साइकल चोरी करके भागने के फिराक मे थे,तो लाल बहादुर मिश्रा की नजर चोरो पर पड़ी तभी घर के कमरे से लाल बहादुर मिश्रा बाहर आये तो चोर साइकल लेकर भागने लगे,तभी एक चोर को पकड़ा दूसरा चोर साइकल छोडकर भाग,लाल बहादुर मिश्रा ने चोर को थाने में सुपुर्द किया