टाटीझरिया के मुरूमातु निवासी सोनिया देवी पति बेनी गंझू ने मकई भरे डेकची में रखा एक लाख रुपये भूलवश फेरीवाले को दे दिए थे। इसके बाद से परिजन काफी चिंतित और परेशान थे। फेरीवाले को ढूंढा गया लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला था। बुधवार को फेरीवाले ने महिला के एक लाख रुपये दूसरे व्यक्ति से भेजवा कर यह साबित कर दिया कि इंसानियत आज भी जिंदा है।