अयोध्या में दीपावली पर जयपुर के गौमय दीपक जगमगाएंगे. रामलाल अयोध्या धाम के अध्यक्ष ने जयपुर में पिंजरा पोल गोशाला का जायजा लिया . दीपावली पर अयोध्या के कोने कोने से जलने वाले 26 लाख दियो में राजस्थान के गौमय दीपक भी शामिल होंगे.शहर के विभिन्न गौशालाओं से दिए तैयार किए जा रहे है आज अयोध्य रामलाल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ने शहर की सभी गौशालाओं का जाएजा लिया.