देवघर के सारवाँ प्रखंड के सुंडिया डीह गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत आज सोमवार 11:30 पोस्टमार्टम देवघर सदर अस्पताल में मृतक का नाम अवलेश झा बताया जा रहा है l मृतक के छोटे भाई ने बताया कि गांव में पूजा था और इसको लेकर मृतक अवलेश झा गांव में ही बांस का पत्ता तोड़ने गए थे बांस के पेड़ के ऊपर से हाई टेंशन वायर गुजर रही थी जिसके वजह से बांस में करंट आ गय