शामगढ़ सुवासरा में बीते दिन दो पक्षोके बीच शाम को विवाद हो गया था विवाद इतना बड़ा की दोनों पक्ष के बीच मारपीट होने के कारण पोरवाल समाज उचित कार्रवाई नहीं करने को लेकर नाराज समाज के लोग सड़कों पर उतरे और भारी बारिश के बीच सभा चौक के यहां पर रैली निकाल कर प्रशासन से उचित कार्रवाई को लेकर मांग करते हुए खड़े रहे देर शाम तक प्रशासन समझता हुआ दिखा।