सीओ कैराना श्याम सिंह ने बुधवार शाम लगभग पांच बजे बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी के लिए आपरेशन सवेरा चलाया जा रहा है। इसी के तहत कांधला थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीओ ने बताया है कि आरोपी के कब्जे से 350 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नईम बताया है।