मंगलवार को शाम 5 बजे के करीब त्यूणी क्षेत्र में टौंस नदी रौद्र रूप धारण किए हुए है। तेज बहाव और कटान से पुराने बाजार पर खतरा मंडराने लगा है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन बाजार खाली करा दिया है और लगातार एलाउंसमेंट कर लोगों को सचेत किया जा रहा है। त्यूणी का पुराना बाजार इस वक्त टौंस नदी की तबाही की जद में है। टौंस नदी के रौद्र रूप और मौसम विभाग के