सराय थाना क्षेत्र के अतरसुआ स्थित शैडोफैक्स कम्पनी में मिशो, फ्लिपकार्ट, आजीयो, मित्रा ऐप आदि पर्सनल ऑर्डर करने वाले ग्राहकों से धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बंदियों में सुजीत कुमार, जीतू यादव और अनीस कुमार को लैपटॉप तथा मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।