भीमताल में माता के जयकारों के साथ मां नंदा-सुनंदा का डोला निकाला गया। बनखंडी महाराज के नेतृत्व में मल्लीताल बाजार, डांठ, तल्लीताल बाजार में निकला गया। माता के जयकारों के साथ भक्त झूमते हुए नजर आए। डोले में महिलाएं कुमाऊंनी परिधान में शामिल हुई। आपको बता दें रविवार को माता के जयकारों के साथ मां नंदा सुनंदा का डोला निकाला गया।