दुकानदारों में भय का माहौल, नालागढ़ रोड से या कालका की ओर से आने वाले हैवी व्हीकल के बिटना रोड़ पिंजौर से निकलने का क्रम नहीं थमा अभी तक, व्यापारियों और दुकानदारों ने बिटना रोड पिंजोर से हैवी व्हीकल पर पाबंदी लगाने की मांग पर जोर दिया। बुधवार की रात को कालका या नालागढ़ रोड की ओर से आया एक ओवर लोडेड ट्रक बिजली की हाई टेंशन तारों में उलझ गया था। कई बार आगे पीछे