विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। सीएमएचओ डॉ. ओ.पी. सामर ने कहा कि आत्महत्या आज समाज के लिए अत्यंत गंभीर और चिंताजनक समस्या है। मानसिक तनाव, अवसाद और सामाजिक दबाव इसके प्रमुख कारण हैं, जिनसे बचाव के लिए समय पर परामर्श और सहयोग बेहद जरूरी है।