नवहट्टा. कोसी पूर्वी तटबंध के अंदर हाटी पंचायत के एराजी कठुआर वार्ड नंबर पांच में बीते दिनों अचानक लगी भीषण आग ने पांच परिवारों को पूरी तरह बेघर कर दिया. घटना में न केवल उनके घर, बल्कि घरेलू सामान भी राख हो गया. आग इतनी तेजी से फैली कि लोग अपनी जान बचाने के लिए किसी तरह बाहर निकल पाये, लेकिन एक वक्त के खाने का दाना तक नहीं बचा सके. अग्नि पीड़ित परिवारों में