चिलचिलाती गर्मी के बीच भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और वोट डालने मतदान केंद्रों तक पहुंचे. वैशाली 16 के 125 निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को 59.75% प्रतिशत मतदान हुआ . वहीं डीएम और एसपी द्वारा राघवपुर अरथूली बरहटिया मझौली परमानंदपुर सहित दर्जनों मतदान केंद्रो का दौरा किया।