तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरखूंटा में रेड कार्रवाई करते आबकारी विभाग की टिम ने कुल 295 पौवा शराब जब्त किया है।जिसमें 269 पौवा देशी शराब और 26 पौवा गोवा शराब शामिल है।इधर एक आरोपी रमेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।