एसडीएम जोगिन्दर नगर, मनीश चौधरी ने सोमवार शाम 6 बजे बताया कि इंडेन गैस एजेंसी द्वारा सितम्बर 2025 के लिए घरेलू रसोई गैस वितरण का मासिक रूट चार्ट जारी कर दिया गया है।जारी चार्ट के अनुसार, 2 सितम्बर से क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कस्बों में गैस का वितरण शुरू होगा। पहले दिन कुराटी, पीपली, कुठेहड़ा, बैला और नेरी लांगणा जैसे क्षेत्रों में आपूर्ति की जाएगी।