महोबा क्षेत्र में चल रहे अवैध आवासीय विद्यालयों पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। जांच के दौरान आधा दर्जन से अधिक विद्यालय बिना मान्यता के संचालित पाए गए।बीएसए ने मौके पर विद्यालय प्रबंधकों से आवश्यक दस्तावेज मांगे, लेकिन मान्यता से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं किए जा सके। इस पर सभी विद्यालय प्रबंधकों को नोटिस जारी किया।