गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के दुबे मरहटिया गांव में 17 अग्रस्त को हुए मारपीट की घटना में घायल इलाजरत महिला की मौत हो गई। गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए मृत महिला के पति रामलाल चोधरी ने बताया कि खेत पटाने को लेकर उसके बड़े भाई गोपाल चौधरी और उनके घर के सदस्यों ने उनको ,उसकी पत्नी मिन्ता देवी और लड़का मुकेश चोधरी को मार पीट कर घायल कर दिया। घायल होने पर सभी को सदर