कस्बा सहित भरतपुर कुम्हेर डीग मार्ग पर आवारा पशुओं की भर्ती संख्या लोगों के लिए सर दर्द और जान का खतरा बनी हुई है, में रोड से लेकर गली मोहल्ला में आवारा पशुओं का आतंक है, लोगों ने बताया कि दूध निकालने के बाद गायों को डंडा मार कर खुले में लोग छोड़ देते हैं, सड़कों तथा सार्वजनिक स्थानों पर आवारा पशु का आतंक बना हुआ है, आवारा पशुओं से काफी दुर्घटना हो चुकी है