गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर कसडोल नगर में विराजे गणेश भगवान की मूर्ति। नगर सहित अंचल में धूमधाम से बैठाई गई भगवान गणेश जी की प्रतिमा, आपको बताते चले कि टिम सिद्धि विनायक गणेश उत्सव समिति कसडोल के द्वारा गुरु घासीदास दास चौक से गाजे बाजे के साथ विराजित कराया गणेश भगवान की 15 फिट की विशाल मूर्ति,, समिति के द्वारा महाआरती का भी किया गया आयोजन। आपको बत