जबकि उसका दूसरा साथी भाग कर नेपाली सीमा में प्रवेश कर गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के बराही गांव निवासी दिलीप कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक एसएसबी के जबान बराही गांव के समीप गस्ती में थे। इसी दौरान नेपाल की ओर से सर पर बोरी लिए दो लोग आते दिखे। गश्ती दल पर नजर पढ़ते ही दोनों बोरी पटक कर भागने लगे। जवानों ने खड़ी कर दिलीप को पकड़ ल