दमोह पटेरा मार्ग पर हिंडोरिया के पास 407 वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 8:00 बजे 407 वाहन क्रमांक mp 20ga4367,,,407 वाहन सब्जी लेकर पटेरा साइड से दमोह तरफ जा रहा था को हिंडोरिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक बाल बाल बचा वही कोई जनहानि नहीं हुई।