किस्को प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पाखर मड़ूवा पाठ में रविवार दोपहर लगभग 2 बजे जंगली भालू ने एक महिला पर अचानक हमला कर दिया हमले में महिला सोमारी नगेसिया गंभीर रूप से घायल हो गईं हमले के दौरान सोमारी नगेसिया ने साहस दिखाते हुए जोर जोर से शोर मचाया शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को भालू के चंगुल से बाहर निकाला और जान बचाई घटना के बाद महिला के पति