शिकारपुर थाना क्षेत्र के कोईरगांवा मिश्र टोला में लोगों ने धावा बोलकर ठेला पर कबाब के साथ शराब बेचने के धंधे का भंडाफोड़ किया है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्लास्टिक के बोरा और एक झोला में शराब छोड़कर धंधेब ज भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और काफी दिनों से चल रहे शराब की धंधे के विरुद्ध गोलबंदी दिखाई। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी।