ज़िला में नशे की रोकथाम के लिए की गई जांच में चार युवा के नशे का आदी होने की पुष्टि हुई है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बुधवार सुबह 7,30 बजे बताया कि 27 मई 2025 को ड्रग टेस्टिंग किट में तीन युवाओं के रक्त नमूनों की जांच रिपोर्ट आरएफएसएल लैब मंडी से आ गई। जांच में अविनाश कपिल, अंकित कटोच और मनोज कुमार नशे का आदी पाए गए है।