गुठनी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से पुलिस ने तीन पियक्कड़ और एक वारंटी को गिरफ्तार कर मंगलवार की दोपहर 1 बजे सिवान जेल भेज दिया है।इस सबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चारो की पहचान मटकोडवा निवासी नंदजी राम, तिवारी टड़वा निवासी धर्मराज यादव, श्रीकरपुर निवासी ध्रुपदेव यादव तथा दामोदरा निवासी शंकर भगत के रूप में हुई है।