सतना सांसद गणेश सिंह के निज सचिव कौशलेंद्र सिंह रिंकू अपनी व्यवहार कुशल जीवन शैली के चलते,आम जन के बीच गहरी पैठ रखते थे।1 सप्ताह पहले सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे,जिन्हें एयर एम्बूलेंस से इलाज वास्ते दिल्ली एम्स इलाज वास्ते ले जाया गया था।इलाज के दौरान हुआ दुखद निधन,रविवार को सुबह 11 बजे चोरमारी रामपुर बघेलान में होगा अंतिम संस्कार।