पुलिस लाइन सिवनी में शनिवार को बलवा ड्रिल अभ्यास का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का नेतृत्व एडिशनल एसपी सिवनी दीपक मिश्रा ने किया। ड्रिल के दौरान पुलिस बल ने दंगा जैसी स्थिति को नियंत्रण में लेने की रणनीति का अभ्यास किया। इस अभ्यास में कोतवाली, डूंडासिवनी, लखनवाड़ा, बंडोल थाना और पुलिस लाइन बल ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया।