सुकमा जिले में अनवरत अतिवृष्टि के चलते बाढ़ की स्थिति, जिले के कई क्षेत्र डुबान की स्थिति में, अंदूमपाल में 29 घंटों से गोरली नदी में फंसे ग्रामीण को नगरसेना की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला, कलेक्टर के मार्गदर्शन में अधिकारियों की उपस्थिति में 60 वर्षीय ग्रामीण को लोगो की मदद से रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।