नेशनल हाइवे-39 अंतर्गत खतरनाक भैरव टेक घाटी एक बार फिर हादसे की घाटी साबित हुई। शनिवार सुबह लगभग 9:30 पर पन्ना से छतरपुर जा रही प्राची कोच सर्विस (एमपी-16, पी-0419) की यात्री बस सड़क पर बने गड्ढों की वजह से स्टेरिंग फेल होने के बाद अनियंत्रित होकर खाई में उतर गई।