रिंगनोद थाना पुलिस से आज गुरुवार दिनांक 11 सितंबर शाम के 4:43 बजे मिले प्रेस नोट के मुताबिक माननखेडा चौकी प्रभारी राजेश मालवीय को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली अनुसार ग्राम पीपलोदी के पास नाकाबंदी कर एक क्रेटा कार को रोका तलाशिली जिसमें 160 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा कार सहित जप्तकिया कार ड्राइवर फरार एकसाथी गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया जांच जारी है।