गयाकोठा तीर्थ पर भक्तों की खासी भीड़ दिखाई दी। गयाकोठा तीर्थ वो स्थान हैं, जिसे भगवान श्रीकृष्ण ने महर्षि सांदीपनि के पुत्रों के मोक्ष के लिए तैयार किया था। यहां भगवान ने गुप्त रूप से फलगु नदी को प्रकट करवाया था, जिससे ऋषि पुत्रों को मोक्ष की प्राप्ति हो सके। रविवार 12:00 के लगभग मंदिर के पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि गया कोटा भगवान के दर्शन करने बड़ी सं