शाहाबाद SDM डा. चिनार चहल ने शाहबाद अनाज मंडी का निरीक्षण किया। किसानों की समस्याओं को जाना और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए है।शाहाबाद SDM डा. चिनार चहल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हित को देखते हुए फसल खरीद कार्य को 1 अक्टूबर की बजाए 22 सितंबर से शुरू करने का काम किया है। इस सरकार की तरफ से किसानों की धान की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।