जहां सरकार शिक्षा को लेकर नई योजनाओं और संसाधनों के वादे करती है, वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर पेश करती है। नारायणपुर जिले के साकारी बेड़ा गांव का उच्च प्राथमिक शाला भवन इस समय जर्जर हालत में खड़ा है। छत का मलबा गिरने के बाद यहां के बच्चों को गांव के नाच मंडली में पढ़ाई करनी पड़ रही है।