छावला थाना इलाके के गोयला डेयरी स्थित कुतुब विहार फेस 2 में हुए दो मजदूरों की मृत्यु के मामले में परिजनों और मकान मालिक ने खुलासा किया है। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उसे समय कुल 6 मजदूर काम कर रहे थे। सुभाष के कहने पर प्रदीप पहले नीचे आया और गटर के टैंक में लगे बल्ली फट्टा निकालने के लिए अंदर घुसा...