बेमेतरा SSP रामकृष्ण साहू ने थाना बेरला पहुच आकस्मिक निरीक्षण कर लिया जायजा जहा समयबद्ध मामलों का शीघ्र निपटारा कर 60 से 90 दिनों के भीतर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश।जवानों को डियुटी सर्टीफिकेट देकर डियुटी पर भेजने और साप्ताहिक डायरी समय पर भेजने के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश।