चिनियां प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलैती खैर पंचायत सचिवालय परिसर में शनिवार को सहभागी शिक्षण केन्द्र, चिनियां की ओर से अबुआ साथी प्रथम संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चले इस कार्यक्रम में खुरी, बेता और विलैती खैर पंचायत के कुल 24 चिन्हित अबुआ साथी शामिल हुए। इसमें सभी 16 राजस्व ग्राम के प्रतिनिधि मौजूद रहे