औद्योगिक नगरी मंडीदीप में आतंक का पर्याय बनी महिला गैंग को आखिरकार पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। यह महिला गैंग राह चलते लोगों से मारपीट व लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देती थी। शुक्रवार को इस गिरोह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें महिलाएं बाजार में सामान खरीदने आई अन्य महिलाओं के साथ मारपीट करती नजर आ रही थीं।