कल डीसीपी द्वारका ने सभी स्कूलों की मीटिंग ली और बताया गया कि इसी स्थिति में क्या-क्या करना चाहिए। MRV स्कूल की हेड भावना बब्बर ने मीडिया से बात करते हुए बताया, कि जल्दी मेल भेजने वाले को पकड़ना चाहिए, जिससे मेल आना बंद हो और आराम से बच्चे स्कूल आ सकें। क्योंकि एग्जाम आने वाला है।