मोमिंदपुर पंचायत में बाढ़ का पानी घुसने से धान का फसल बर्बाद हो गया है। बता दे कि पिछले दो बार आई बाढ़ के पानी से इस इस पंचायत का इलाका बच गया था। लेकिन इस बार जलस्तर अधिक होने से सड़क पार कर पानी बघार व गांव में घुस गया है। करबीघा,मोमिंदपुर,नियाज़ीपुर, बुद्धदेवचक,नसीवु चक गांव में आना-जाना मुश्किल हो गया है। किसानों को पशु और पशु चारा को लेकर काफी चिंता है।