मुसाबनी क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक मोहम्मद गुलाम को अश्य्क्षता में संपंन्न हुई। आयोजित इस बैठक में मुसाबनी क्षेत्र के विभिन्न अलग-अलग सामाजिक संगठनों के कई अधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुये.आयोजित इस बैठक में मुसाबनी प्रखंड में एचसीएल व यूसीआइएल कंपनी की खदानों में कार्यरत मजदूरों के विषय पर भीचर्चा हुई।