मंगलवार को देवबंद कोतवाली पहुंची एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। शिकायत में पीड़िता गजाला ने बताया कि 11 साल पहले उसकी शादी सहारनपुर के रसूलपुर के रहने वाले सलमान से हुई थी। पति सलमान से उसके दो बेटे हैं। आरोप है की शादी के बाद से ही उसका पति उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।