चाईबासा में फिर एक ग्रामीण महिला के साथ छिनतई की घटना मंगलवार की शाम को घटी है। इस बार एक महिला साइकिल से जा रही थी और तीन अपराधी पीछे से एक लाल रंग की स्कूटी में आए और साइकिल के आगे लगे बास्केट में बैग को लेकर फरार हो गए हैं। घटना गांधी टोला नगर जाने वाले मार्ग पर घटी है। घटना मंगलवार की शाम 6:00 की बताई जा रही है।