रविवार की दोपहर करीब 4:50 पर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजीत पुरोहित का जोधपुर रोड स्थित निर्माण अधीन भवन पर भावेश स्वागत किया गया । स्वागत के दौरान पूर्व विधायक सॉन्ग सिंह भाटी, पार्षद प्रतिनिधि बासित खान मेहर, गफ्फार मेहर, अधिवक्ता सत्यनारायण पुरोहित, कुशल व्यापारी भंवरलाल राठी सहित कई लोग मौजूद रहे ।