निंदूरा ब्लॉक के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के रीवां सीवां कस्बे में एक डंपर हादसे का शिकार हो गया। मौरंग से भरा डंपर अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गया। बताया जा रहा है कि उस समय सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन डिवाइडर पर न कोई चेतावनी संकेतक लगाया गया था और न ही रिफ्लेक्टर।