हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड शोरूम (बाबा ट्रेडर्स) गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे (रोड) फ़तेहपुर बाज़ार 814166, जिला-जामताड़ा (झारखंड) (ARD OF RAM KRISHNA TRADERS, JAMTARA) बाइक लोन में धोखाधड़ी चल रही है। बेजबिंधा निवासी महाधन मुर्मू ने बाबा ट्रेडर्स से स्प्लेंडर बाइक ईएमआई पर लोन लिया था। महाधन मुर्मू का कहना है कि 24 महीने का सारा पैसा जमा कर दिया गया है, लेकिन वह कंपनी की ओर से एजेंट को भेज रहे हैं या कह रहे हैं कि उन्होंने पूरी रकम जमा नहीं की है, जबकि महाधन मुर्मू के पास पूरी जमा राशि की सूची है.