हल्द्वानी के बनभूलपुरा के पास गौलापुल की सुरक्षा में बनाए गए चेक डैम हुए क्षतिग्रस्त, एसडीएम राहुल शाह ने दी जानकारी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया एनएचआई के द्वारा गौलापुल की सुरक्षा को लेकर नदी में चेक डैम बनाए गए थे,जो आज भारी बारिश में क्षतिग्रस्त हो गए हैं,फिलहाल गौलापुल को कोई खतरा नहीं है बरसात को लेकर एनएचआई और प्रशासन की टीम अपनी नजर बनाए हुए हैं।