हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वड़नगरा नागर समाज के पूर्णिमा मंडल के तत्वावधान में अंबाजी पदयात्रा का गुरुवार को भव्य शुभारंभ हुआ। माताजी के जयकारों और भक्तिमय माहौल के बीच,24 श्रद्धालुओं ने गुजरात के अंबाजी के लिए प्रस्थान किया।समाज के अध्यक्ष ने बताया कि यह पदयात्रा दोपहर 3 बजे नागरवाड़ा स्थित ज्वाला मां मंदिर से शुरू हुई।