भीमपुर के ढाना में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम की खुशहाली और समृद्धि के लिए खंडवा दादाजी धुनी वाले दरबार में ध्वज भेट करने युवाओं का जत्था रवाना हुआ सर्वप्रथम ग्रामीणों ने ध्वज की पुजा अर्चना की पदयात्रीयो को तिलक लगाकर रवाना किया आपको बता दें कि खंडवा के प्रसिद्ध प्राचीन दादाजी दरबार में गुरू पूर्णिमा के दिन यह ध्वज भेंट किया जाएगा।