कटनी शहर के जालपा वार्ड स्थित सेन मंदिर के पीछे पुराना कुआं मिट्टी धशकने से पूरा जमीन में समाहित हो गया है जिसका वीडियो भी सामने आया है यह घटना 28 और 29 अक्टूबर के दरमियानी रात की बताई जा रही है लोगों ने बताया कि पहले बहुत तेज आवाज आई उसके बाद पूरा कुआं चबूतरा सहित समा गया घटना घटने से क्षेत्र के लोग दहशत के माहौल पर हैं।