मीणों का नया गांव में स्थित देवनारायण भगवान का लक्की मेला धूमधाम से भरा,शुक्रवार शाम 6 बजे यातायात व्यवस्था गड़बड़ा गई।भगवान देवनारायण के लक्खी मेले में करीब ढ़ाई लाख से अधिक लोगों ने दर्शन किए।दोपहर बाद से लोगो का जन सैलाब उमड़ने से यातायात व्यवस्था बाधित हो गई।और लंबा जाम लग गया।यातायात व्यवस्थाओं को लेकर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात रहा।2KM पहले वाहन रोक दिए।